लक्सर पुलिस की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
आरोपी को तमंचे के संग, तो एक को सट्टे की खाईबाड़ी करते दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश अभियान चलते हुए अलग जगहों से दो आरोपियों को धर दबोचा जिसमे से एक आरोपी रितिक खानपुर थाना क्षेत्र के पोडोवाली गांव का निवासी हैं। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया पुलिस के मुताबिक आरोपी लक्सर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रितिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वही एक ओर दूसरे आरोपी को पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते दबोच लिया जिसके कब्जे सट्टे के 600 रुपये की नगदी सहित सत्ता पर्ची पेन बरामद हुआ आरोपी दीपक लक्सर के अम्बेडकर नगर वाड नम्बर एक का निवासी हैं जिसके खिलाफ पुलिस ने गेम्लिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।