हरिद्वार रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में चन्द घंटे की बरसात से सड़कों पर हुआ जलभराव
हरिद्वार जिला मुख्यालय में जलभराव की स्थिति देख प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां प्रदेश में विकास कार्यों की गाथा लिख रहे हैं तो वहीं हरिद्वार की सड़कों पर जलभराव की समस्या आम जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है।
वहीं हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में चंद घंटे की हुई बरसात से सड़कों पर जलभराव हो रहा है। जिससे आम आदमी को आवाजाही में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जलभराव के कारण सड़कों पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।
लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में राजा बिस्कुट फैक्ट्री के आस पास आज सुबह हुई बरसात से सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं आस पास के लोगों ने बताया कि हर साल मानसून के समय में यहां की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है।
वहीं सड़कों पर बने गड्ढों से आम आदमी के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है। सिडकुल की फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले लोगों के लिए परेशानी बनी रहती है। वहीं सड़कों पर जिला मुख्यालय रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन को जल्द ही सड़कों पर जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नालियों की साफ सफाई करवाए जाने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए व सड़कों को दुरुस्त करना चाहिए।