लक्सर

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (पखवाड़ा) चलाया जाएगा। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम गर्भवती महिलाओ व किशोरियों की खून से संबंधित सभी प्रकार की जांचे कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया जायेगा। लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ सैयद रफी अहमद ने बताया यह अभियान 14 दिनो तक चलेगा और इसी बीच आने वाली 27 सितम्बर को लक्सर सीएचसी पर एक बड़े कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लड कैंप दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाने के साथ साथ ही कैंप में विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया इस अभियान की तैयारी जोरो से की जा रही है आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आशाओं के माध्यम से सभी को इस अभियान की जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button