हरिद्वार

हरिद्वार के व्यापारियों का हल्ला बोल रैली, सरकार को चेताया

व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर निकाली हल्ला बोल रैली

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखण्ड की समस्त ईकाईयों ने मंगलवार को एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज हरकी पौड़ी से लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय तक देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में व्यापारी सड़क पर उतर गया और पैदल व टू-व्हीलर मार्च कर राज्य सहित केन्द्र सरकार को हरिद्वार शहर में लायी जा रही व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ चेताया।

इस दौरान शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर ने हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर व जाहन्वी मार्किट शिफ्ट करने एवं मास्टर प्लॉन के नाम पर सड़क चौड़ीकरण के अपने फैसले को बदल दे, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भु्गतने होंगे।

बता दे कि अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर व जाहन्वी मार्किट शिफ्ट करने एवं मास्टर प्लॉन के नाम पर सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ आज दोपहर 3 बजे हरकी पौड़ी से लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक मार्च के रूप में हजारों व्यापारी एकत्रित हुए और ऊंचे-ऊंचे गगनचुम्बी नारे लगाते हुए धामी सरकार को चेताया।

इस मौके पर शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, जिला व्यापार मंडल महामंत्री प्रदीप कालरा, व्यापारी राजीव शर्मा, शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, विष्णु शर्मा, सुनील तलवार, वीरेन्द्र बिट्टू, रामनाथ, विकास चन्द्रा, विष्णु अरोड़ा, योगेश, आशीष भारद्वाज, दीपक कुमार, अजय कुमार, नवीन वोहरा, सुमित, वरूण साहनी, गोपाल प्रधान, रोहित अग्रवाल, कुलदीप, ईशान ग्रोवर, केतन सहगल, पार्षद दीपक शर्मा, चमकेश, रोहित चौधरी, दीपक मेहता, शुभम शर्मा, सतीश कुमार, बबलू, राठौर, डीके मेहता, ध्रुव अरोडा, अनुज गोयल, सुमित शर्मा, योगेश जोशी, धर्मपाल सैनी, दुर्गादास, मंगू सिंह, सुनील कुमार, हर्ष शर्मा, गुरदीप, राम बहादुर, अरशद, आशु, ईशू, संदीप, राहुल यादव पंकज, चन्द्रमोहन शर्मा, डा. जीएस शर्मा, कुलदीप गुप्ता, सचिन, अमित शर्मा, जतिन सोढी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button