गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में एनएसएस ने मनाया गया विश्व ओजोन संरक्षण दिवस एवं माता गौरा देवी जन्म शताब्दी वर्ष
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयो–1, 2 द्वारा विश्व ओजोन संरक्षण दिवस एवं माता गौरा देवी जन्म शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाना रहा। आयोजन के दौरान विचार-विमर्श, संवाद, एवं वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया गया।यह आयोजन कुलपति प्रोफेसर हेमा लता तथा कुलसचिव प्रोफेसर विपुल शर्मा के संरक्षण में संपन्न हुआ। उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से कार्यक्रम की विषयवस्तु, संचालन और उद्देश्य सभी सार्थक रूप से संपन्न हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्पना सैनी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने और सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के छोटे प्रयास ही आने वाले कल की स्थिरता सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर माता गौरा देवी के योगदान को विशेष रूप से स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उनके नेतृत्व में हुए चिपको आंदोलन की प्रशंसा करते हुए उन्हें पर्यावरण की सशक्त संरक्षक बताया, जिनका जीवन आज भी प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई–1 एवं इकाई–2 के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ आयोजन में भाग लिया। उनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत जीवंत और सफल बना दिया। कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगराम मीणा और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राहुल सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके सहयोग एवं समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक अनुभव रहा, बल्कि सभी प्रतिभागियों को प्रकृति के प्रति नई संवेदना और उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए उन्हें भविष्य में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित करने वाला सिद्ध हुआ।