देहरादून

चमोली में बादल फटा: नंदानगर क्षेत्र में तबाही, 10 ग्रामीण लापता–राहत कार्य तेज

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से तबाही का शिकार हो गया। भारी बारिश के चलते चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में रात्रि में बादल फटने से कुंतरी, सरपाणी एवं धुर्मा गाँव में जन-धन को भारी नुकसान हुआ है।

जिसमें कुछ ग्रामीण लापता और कई घरों में मलबा घुसने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। चमोली जनपद के तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से लापता लोगों की सूचना है।

Oplus_16908288
जिसमें कुंतरी लगाफाली में 6, सरपाणी में 2 और धुर्मा गाँव में 2 लोग लापता होने की सूचना है। ग्राम कुंतरी लगा फाली में कुंवर सिंह बलवंत सिंह उम्र 42 वर्ष, कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह उम्र 38, विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह उम्र 10 वर्ष, नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिँह उम्र 40, सरपाणी में जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम उम्र 70, भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद उम्र 65, देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह उम्र 65 वहीं धुर्मा गांव में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।

गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह उम्र 75, ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह उम्र 38 है। वहीं पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, उत्तराखण्ड एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button