हरिद्वार

टैंकरों से पेट्रोल डीज़ल की खुलेआम चोरी, ड्राइवरों की मिलीभगत उजागर, पुलिस प्रशासन की गश्ती पर भी सवाल

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ग्रामीण मार्गों पर पेट्रोल, डीज़ल से भरे टैंकरों से तेल खुलेआम चोरी हो रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस चोरी में तेल गिरोह ही नहीं बल्कि कई ड्राइवर भी सीधे तौर पर शामिल पाए जा रहे हैं। साथ ही विभागीय प्रशासन और पुलिस की गस्ती पर भी सवाल गहरा गया हैं क्योंकि यह गिरोह काफी समय से दिन के उजाले में अपने कारनामें को अंजाम देने में लगा हैं। और बड़े अस्तर से तेल चोरी की योजना को सरल पूर्वक अंजाम देकर अपने मंसूबों को पूरा करने में लगा है। जिसकी भनक आज तक विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को नहीं लग पाई है और ना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को। जो गहरी सोच को उजागर करता है। क्योंकि 24 घंटे प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की दौड़ इस रोड से लगी रहती है। दरअसल मामला बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र का है जहां रघुवीर मॉल स्थित बराबर में डीजल, पेट्रोल के टैंकरों से तेल निकालने का बड़ा कारोबार चल रहा है। स्थानीय गिरोह के साथ-साथ टैंकर ड्राइवर भी इसमें सम्मिलित है। यह खेल चार दिवारी नुमा प्लॉट में खेला जा रहा है। जिसके सामने लोहे का एक बड़ा गेट लगा है। जिसके अंदर ड्राइवर अपना तेल टैंकर चारदीवारी में बैक गियर लगाकर उल्टा ले जाता है और फिर शुरू हो जाता है तेल निकालने का बड़े तांडव का बड़ा खेल। इस खेल में चार दिवारी में टैंकर ले जाते समय ड्राइवर निर्धारित स्थानों पर गाड़ी रोकता हैं। वाल्व या पाइप के जरिए पेट्रोल, डीज़ल निकालकर अलग कैनियो में भरा जाता है। और बाद में यही तेल आधी कीमत पर काले बाजार में बेचा जाता है। और यह सब बहादराबाद स्थित रघुवीर माॅल के बराबर चार दिवारी में खुलेआम दिन के उजाले में हो रहा है, और यह प्रक्रिया यही नहीं रुकती है।

 

इस चार दिवारी एरिया के आसपास ओर अन्य कई तेल टैंकर भी खड़े रहते हैं जो अपनी बारी का इंतजार करते हैं। फिर भी कोई रोक-टोक नहीं। कोई खौफ नहीं। किसी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं। आप वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं टैंकर से किस तरह तेल निकाला जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां तेल निकालने का कार्य काफी समय से चल रहा है। और ऐसा भी नहीं है कि इस गोरखधंधे की खबर स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है। भाई सब पत्ती का कमाल है। यह अल्फाज सूत्रों के मौखिक जवाब में मिले हैं। आपको यह भी बतादे कि टैंकरों से पेट्रोल, डीज़ल की चोरी एक नाजुक और गंभीर समस्या है जो आर्थिक, कानून और सुरक्षा स्तर पर असर डालती है। प्रशासन का गंभीर न होना जनता के भरोसे पर भी बड़ा असर है। इस विषय पर शीघ्र सक्रिय कार्रवाई आवश्यक है। क्योंकि टैंकरों से तेल निकालने की प्रक्रिया अत्यंत अधिक गंभीर विषय है कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। साथ ही टैंकर से तेल निकालने वाले गिरोह पर भी शिकंजा कसा जाए। और जो टैंकर ड्राइवर इसमें सम्मिलित है उन पर भी नकेल कसी जाए।

Related Articles

Back to top button