हरिद्वार

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया पांच राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण, जनता के हित में प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। आम जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरिद्वार की तहसीलों में तैनात पांच राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।

राजस्व परिषद, उत्तराखंड देहरादून द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षकों (लेखपाल) को राजस्व निरीक्षण के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें से तीन राजस्व निरीक्षक उद्यमसिंह नगर और नैनीताल जिले में तैनात किए गए हैं, जबकि पांच राजस्व निरीक्षक हरिद्वार में तैनात किए गए हैं।

स्थानांतरण के तहत, अनिल गुप्ता और रमेश चंद्र को तहसील हरिद्वार से लक्सर, संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से भगवानपुर, आदेश कुमार को तहसील रुड़की से हरिद्वार और ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से रुड़की में स्थानांतरित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे तत्काल इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि प्रशासनिक कार्यकुशलता और पारदर्शिता और मजबूत हो सके।

Related Articles

Back to top button