श्री नारायणी शिला पर सीएम आने के चलते श्रद्धालुओं को बैरिकेड में किया कैद, घंटों से लगे हुए थे लाइन में
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में आज पितृपक्ष के पावन अवसर पर जहां एक ओर लाखों श्रद्घालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया वहीं श्री नारायणी शिला पर सीएम के गोपनीय आगमन के चलते दूर-दराज से आए हजारों श्रद्घालुओं को मंदिर में अपने-अपने पितरों की पूजा करने के लिए रोके जाने पर वह भड़क उठे और जोर-जोर से हल्ला मचाने लगे। इस दौरान उन्होंने हाए-हाए के नारे भी लगाए।













