हरिद्वार

प्रेम नगर आश्रम में प्रसारित किया गया दीनदयाल गौशाला समिति, मथुरा की आगामी भव्य फ़िल्म “गोदान” का टीज़र

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। स्रद्धेय परमपूजनीय सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के पावन करकमलों से कामधेनु प्रोडक्शन के तत्वावधान में निर्मित “गोदान” फ़िल्म का 1 मिनट का टीज़र लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता श्री विनोद कुमार चौधरी एवं निर्देशक श्री अमित प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति रही। दिनांक 20 सितम्बर 2025, संध्या 7 बजे, आयोजित इस लोकार्पण समारोह में लगभग 20 से 25 हज़ार श्रद्धालु एवं दर्शकगण उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। यह अवसर न केवल फ़िल्म “गोदान” के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करता है, बल्कि भारतीय सिनेमा में मूल्यों और परंपराओं को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button