हरिद्वार
प्रेम नगर आश्रम में प्रसारित किया गया दीनदयाल गौशाला समिति, मथुरा की आगामी भव्य फ़िल्म “गोदान” का टीज़र
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। स्रद्धेय परमपूजनीय सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के पावन करकमलों से कामधेनु प्रोडक्शन के तत्वावधान में निर्मित “गोदान” फ़िल्म का 1 मिनट का टीज़र लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता श्री विनोद कुमार चौधरी एवं निर्देशक श्री अमित प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति रही। दिनांक 20 सितम्बर 2025, संध्या 7 बजे, आयोजित इस लोकार्पण समारोह में लगभग 20 से 25 हज़ार श्रद्धालु एवं दर्शकगण उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। यह अवसर न केवल फ़िल्म “गोदान” के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करता है, बल्कि भारतीय सिनेमा में मूल्यों और परंपराओं को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा।