केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कम करने पर मिलेगा जनता को लाभ: मोहम्मद आरिफ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। सरकार जब भी किसी वस्तु या सेवा पर जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर की दरों में कटौती करती है, तो उसका सीधा फायदा आम जनता और उपभोक्ताओं को मिलता है। जीएसटी घटने से वस्तुएं व सेवाएं सस्ती हो जाती हैं। जिससे रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च कम पड़ता है और जनता की जेब पर बोझ हल्का होता है। यह उक्त विचार राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के पूर्व जिला हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ ने मीडिया के समक्ष साझा किए हैं। उन्होंने कहा का जीएसटी दरों में कमी का सबसे बड़ा असर आम उपयोग की चीजों पर देखने को मिलता है। खाद्य सामग्री, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य वस्तुएं सस्ती होने से गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। इसके साथ ही व्यापारियों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि जब कीमतें घटती हैं तो मांग बढ़ जाती है। केंद्र सरकार द्वारा कर में की गई यह कटौती न केवल उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति देने में कारगर साबित होगी। और लोग बचाए गए पैसों को अन्य जरूरतों में खर्च भी करेंगे। जिससे बाजार में रौनक और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटाना आम जनता के लिए सीधे सीधे राहत और खुशहाली का संदेश भी है। इससे जहां नागरिकों का जीवन आसान बनेगा, तो वहीं व्यापार और उद्योग जगत में भी सकारात्मक माहौल तैयार होगा।











