हरिद्वार

नवदुर्गा कीर्तन मंडली के कीर्तन में माहौल हुआ भक्तिमय, झूम उठे लोग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्रवण नाथ नगर स्थित हाउस नंबर 9 में नवदुर्गा कीर्तन मंडली ने जोरदार भजन संध्या कर आस-पास का माहौल भक्तिमय कर दिया। आसपास के सभी लोग माता के भजनों पर झूम उठे। ढोल-नगाड़ों के शोर में माहौल भक्तिमय हो गया। कीर्तन में माता के भजनों पर सभी बहनों ने नृत्य किया।

इस मौके पर सुशीला देवी, राज दुलारी, लक्ष्मी, कमलेश, सुनीता शर्मा, सपना शर्मा, सुनीता बिष्ट, ‌रोहिनी चौहान, ज्योति, एकता, सिमरन, चंचल, वीना, निकिता, शिवी, मीनू, तनिशा, पूनम, सलोनी, शिवानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।


कीर्तन के संपन्न होने पर प्रसाद वितरित किया गया। मां ब्रह्मचारिणी के पूजन के साथ मंगलवार को शारदीय नवरात्र पर्व पर मंदिरों से लेकर घरों में पूजा-अर्चना की गई। शहर के मंदिरों में मां के दर्शन और आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।


आज दूसरे दिन भी उपवास रखकर भक्तों ने मां की महिमा का गुणगान किया। शहर समेत देहात क्षेत्रों में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। मां की आराधना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया। सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ मां की विशेष पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई।

मंदिर में घट स्थापना की गई और मां की अखंड जोत जलाई गई। मंदिरों में दूध, दही, घी आदि पूजन सामग्री से देवी का स्नान किया गया। श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी, माया देवी, सुरेश्वरी देवी मंदिर, चंडी देवी, शीतला माता मंदिर, काली मंदिर भीमगोड़ा और दक्षिण काली आदि मंदिरों में शीश नवाया।

Related Articles

Back to top button