हरिद्वार

सोनिया रिखरा ने ‘मिसेज उत्तराखंड’ का खिताब किया अपने नाम

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) देहदान। राजधानी दिल्ली में आयोजित डी.के पीजेंट–मिसेज इंडिया, मिस इंडिया और मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में हरिद्वार की मिसेज़ सोनिया रिखरा ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का लोहा मनवाया। इस प्रकार उन्होंने हरिद्वार शहर का मान बढ़ाया है। राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सोनिया ने ‘मिसेज उत्तराखंड’ का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रैंड फ़िनाले में उन्होंने नॉर्थ इंडिया की 30 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए “मिसेज नॉर्थ इंडिया” का खिताब भी जीत लिया। सोनिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति सौरभ रिखरा के सहयोग और परिवार के प्रोत्साहन को दिया। एक घरेलू महिला होते हुए भी उन्होंने यह साबित किया कि सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। उनकी यह यात्रा अनेक महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Related Articles

Back to top button