लक्सर
लक्सर कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए 3 लाख 36 हजार के फोन किये बरामद
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में खोये 14 मोबाइल फोन को बरामद करते हुए स्वामियों को लौटाया है। लक्सर सीओ नताशा सिंह ने बताया क्षेत्र में जिन लोगों के काफी दिनों से फोन खोए हुए थे उनकी बरामदगी के लक्सर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रहीं जिसमे पुलिस टीम ने सी०,ई०, आई०,आर० पोर्टल का यूज करते हुए खोए हुए मोबाइलों को ट्रेस किया गया और विभिन्न जगहों सहारनपुर गाजियाबाद तक से फोन बरामद किये गये और उनके स्वामियों को सौपा गया। उन्होंने बताया कल 14 फोन बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत तीन लाख 36 हजार रुपये है।











