हरिद्वार
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत के नाम से अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल पर मुकदमा दर्ज
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

(चिराग कुमार) हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हरिद्वार रहे और पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत के बेटे विरेन्द्र रावत ने साइबर सेल और पुलिस प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से एक फर्जी व अश्लील ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है। रावत ने इसे उनकी छवि धूमिल करने और राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है।
पूर्व प्रत्याशी का कहना है कि उक्त क्लिप में एआई तकनीक का प्रयोग कर उनकी आवाज और चेहरा जोड़कर उन्हें एक महिला के साथ अश्लील वार्तालाप करते हुए दर्शाया गया है। इस क्लिप को विभिन्न फेसबुक अकाउंट्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर शेयर किया गया है।
आरोप लगाया कि इस ऑडियो क्लिप के जरिए न सिर्फ उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाई जा रही है बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि “मुझे धमकी दी जा रही है कि मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर दिया जाएगा। यह मेरी निजता और जान की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया है। बहर हाल पुलिस ने मामला दर्ज क़र जांच पड़ता शुरू क़र दी है।











