देहरादून

आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, शांति और सुरक्षा में बनें पुलिस के सहभागी

थाना बसंत विहार पुलिस ने ज्वैलरी शॉप, शोरूम मालिकों के साथ की गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी जनपद देहरादून के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता गोष्ठी के आयोजन हेतु निर्देश दिए हुए है।

Oplus_16908288
वहीं मंगलवार को बसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधकों, मैनेजरों व व्यापार मडंल के पदाधिकारियों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष बसंत विहार अशोक राठौड़ द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त ज्वैलरी शॉप, शोरूम के मालिकों, मैनेजरो की एक गोष्ठी का आयोजन करते हुए सुरक्षा उपायों के सम्बंध में जागरूक किया गया।
Oplus_16908288
गोष्ठी आयोजन में बसंत विहार थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है और हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने ज्वैलरी शोरूम मालिकों को मजबूत शटर और दरवाजे के साथ ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम व ट्रिपल लॉक वाले स्टील रोलिंग शटर लगाने के लिए कहा गया।
Oplus_16908288
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपाय सीसीटीवी कैमरे के साथ पूरे शोरूम, एंट्री-एग्जिट पॉइंट, कैश काउंटर और बाहर सड़क की ओर कैमरे लगाएं। उन्होंने सभी शोरूम मालिकों के कर्मचारियों के सत्यापन के साथ पहचान पत्र, पते का प्रमाण और रेफरेंस आईडी रखें, साथ ही कई विषयों पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button