हरिद्वार

बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 30 ग्राम स्मैक बरामद

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मौके से फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी के नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने मुस्तफाबाद रोड़ पर चेकिंग के दौरान रहमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर को स्मैक समेत दबोच लिया। इस दौरान उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। एक माह के भीतर 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल अंकित व अवनेश राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button