रुड़की

नो हेलमेट, नो फ्यूल: रुड़की में सड़क सुरक्षा के लिए नया अभियान शुरू

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत अब बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल, डीज़ल या सीएनजी नहीं मिलेगी। अभियान का औपचारिक शुभारंभ एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एआरटीओ कृष्ण पलड़िया और टीआई संदीप सिंह नेगी ने शिखा पेट्रोल पंप, गणेशपुर से किया।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को सशक्त बनाने, हेलमेट उपयोग को अनिवार्य करने और सिर की चोटों से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार ने बताया कि “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान रुड़की और हरिद्वार दोनों शहरों में नियमित रूप से चलाया जाएगा। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट चालकों को ईंधन न दें। यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाएगा बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगा।

Related Articles

Back to top button