पिरान कलियर

कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न

नई जॉइनिंग की रूपरेखा पर हुई चर्चा, संगठन की मजबूती पर दिया जोर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक आज स्थानीय कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पत्रकारों ने कहा कि क्लब की नियमित बैठकें संगठन की मजबूती और आपसी समन्वय के लिए बेहद आवश्यक हैं। बैठक में आगामी सदस्यता प्रक्रिया, गतिविधियों के विस्तार और स्थानीय पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर भी सुझाव साझा किए गए। सदस्यों ने निर्णय लिया कि क्लब आने वाले दिनों में क्षेत्र की सामाजिक और जनहित से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देगा तथा निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से काम किया जाएगा। बैठक का समापन आपसी सहयोग और एकजुटता के संकल्प के साथ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नई सदस्यता (जॉइनिंग) की प्रक्रिया, संगठन विस्तार और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने सुझाव दिया कि नए पत्रकार साथियों को क्लब से जोड़ने के लिए एक पारदर्शी और सरल प्रणाली अपनाई जाए, ताकि हर सक्रिय पत्रकार को मंच मिल सके।

वहीं अध्यक्ष पंडित जावेद साबरी ने कहा कि कलियर प्रेस क्लब पत्रकारों की आवाज़ और एकता का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि जो भी नया साथी जुड़े, वह पत्रकारिता की मूल भावना और जिम्मेदारी को समझते हुए संगठन को मज़बूत करे। दूसरी ओर महामंत्री जावेद साबरी ने कहा कि नई जॉइनिंग केवल संख्या बढ़ाने का नहीं, बल्कि गुणवत्ता और जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास है। क्लब में जल्द ही सदस्यता फार्म जारी किए जाएंगे और चयन प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाएगी। वहीं सचिव फरमान मलिक ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर सक्रिय पत्रकार को एक मजबूत और सुरक्षित मंच मिले। आने वाले दिनों में क्लब द्वारा पत्रकार सुरक्षा, प्रशिक्षण और जनसरोकार आधारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगली बैठक में सदस्यता के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और चयन समिति द्वारा नई जॉइनिंग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक का समापन आपसी सहयोग और संगठन की एकता बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया। बैठक में शामिल पंडित जावेद साबरी अध्यक्ष, सरवर सिद्दीकी उपाध्यक्ष, जावेद अंसारी महामंत्री, फरमान मलिक सचिव, नौशाद अली कोषाध्यक्ष, आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज खान, असलम खान, डॉ. मोहम्मद उस्मान, अरसलान गौर, दीक्षा गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button