लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हुई नौकरानी, ज्वालापुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर ओर नगदी लेकर फरार हुई आरोपी महिला नौकरानी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर खुलासा किया है। आज का युग इतना बदल गया है कि अब किसी पर भी विश्वास करना न मुकीम हो गया है। सब में एक कहावत तो सुनी होगी जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद किया। जी हां ऐसा ही एक मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया जहां घर में काम करने वाली नौकरानी ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। ज्वालापुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी महिला नौकरानी को लाखों रुपए के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर में कार्यरत नौकरानी के खिलाफ 08 अक्टूबर को घर में रखी नगदी ₹8,30,000/- तथा 04 जोड़ी बिछुए (चाँदी), 01 जोड़ी पाजेब (चाँदी) एवं 01 अंगूठी (सोने की) चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी महिला पत्नी निवासी बिलारी, मुरादाबाद हाल निवासी राजा गार्डन, जगजीतपुर को हिरासत में ले लिया। आरोपी महिला की निशानदेही से पुलिस ने करीब पौने 4 लाख रुपए नगद व जेवर भी बरामद किए है।











