हरिद्वार

आदर्श युवा समिति की ओर से छात्रों को एचआईवी एड्स के लिए जागरूक किया

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। सघन आईईसी अभियान के अंतर्गत आदर्श युवा समिति हरिद्वार द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं अन्य लोगों को एचआईवी, एसटीआई, आरटीआई, टीबी की रोकथाम, उपचार एवं कलंक को कम करने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में आयोजक संस्था के संसाधन व्यक्तियों द्वारा एचआईवी संचरण एवं रोकथाम के तरीकों तथा मिथकों के निवारण पर प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का उद्देश्य युवाओं को शिक्षित कर उन्हें सही एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करना तथा स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देना है। आदर्श युवा समिति लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के सदस्य ज्योति, उजमा द्वारा जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button