पद्मश्री अनूप जलोटा जी के साथ आ रहा है कुणाल धवन का नया भजन, हरिद्वार का बढ़ाया गौरव
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के खन्ना नगर निवासी कुणाल धवन का नया भजन शीघ्र ही उनके गुरु पद्मश्री अनूप जलोटा जी के साथ रिलीज़ होने जा रहा है। यह हरिद्वार वासियों के लिए गर्व का विषय है कि कुणाल अपने गुरु के मार्गदर्शन में संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
देवी को समर्पित यह भजन ‘ध्यान तेरी ज्योति का’ पूरी तरह कुणाल धवन द्वारा लिखा और संगीतबद्ध (written and composed) किया गया है। इस भजन को उन्होंने अपने गुरु अनूप जलोटा जी के साथ स्वरबद्ध किया है।
इस भजन का पोस्ट स्वयं अनूप जलोटा जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है, जिससे यह गीत रिलीज़ से पहले ही संगीतप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
कुणाल ने बताया कि उनके गुरु अनूप जलोटा जी अपने विशेष अभियान ‘मिशन 500’ के अंतर्गत अब तक 100 शिष्यों को लॉन्च कर चुके हैं, और आने वाले समय में वे 400 और भक्ति संगीत (devotional) गायकों को लॉन्च करने जा रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल कुणाल के लिए, बल्कि पूरे हरिद्वार के लिए गौरव की बात है।











