हरिद्वार

पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने संभाला सीडीओ हरिद्वार का चार्ज

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। सीनियर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने सीडीओ हरिद्वार का चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान विकास भवन के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीडीओ का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। बुधवार को सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम मयूर दीक्षित से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि सीनियर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र हरिद्वार जिले में पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं। जिनमें एडीएम वित्त एवं राजस्व, सचिव एचआरडीए, नगर आयुक्त नगर निगम और इसके अलावा कुंभ मेला 2021 में अपर मेला अधिकारी जैसी अहम जिम्मेदारियां शामिल है।

सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा। वहीं यूसीसी के रजिस्ट्रेशन को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

तमाम एनजीओ और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता बढ़ाते हुए सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button