हरिद्वार

कोतवाली रानीपुर में करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बृहष्पतिवार को क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की कोतवाली में परेड करायी और वर्तमान में क्या काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी ली। साथ ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी ने सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को आपरधिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में त्यौहारी सीजन को देखते हुए कोतवाली रानीपुर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी गयी। परेड के दौरान कोतवाली प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटरों से उनकी वर्तमान गतिविधियों और क्या कार्य कर रहे हैं। इसकी जानकारी ली तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त ना होने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त सभी को प्रत्येक सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी बीट अधिकारी को देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button