हरिद्वार

12 वाहनों को सीज कर होटल, ढाबा संचालकों पर कार्यवाही, आगे के लिए दी हिदायत

खुले में छलकाए जा रहे थे जाम, थाने पहुंचे तो छुपाने पड़े मुंह, शराबियों पर सिडकुल पुलिस का शिकंजा

हरिद्वार की गूंज (2477)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जहां इस समय दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही हैं। तो वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में सिडकुल पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

Oplus_16908288
वहीं शराबियों द्वारा खुले में छलकाए जा रहे थे जाम, सिडकुल पुलिस लेकर पहुंची थाने में तो चालान से छुपकाने पड़े मुंह। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ओर साथ ही होटल, ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को भी सीज किया है।

वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि थाना सिडकुल पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों व सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 42 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही रूपए 10500/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 12 वाहनों को भी सीज किया गया उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Oplus_16908288
वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष ने सभी लोगो को भविष्य के लिए भी चेतावनी दी है कि कोई भी सार्वजनकि स्थान पर न तो शराब पिलायेगा न ही शराब पियेगा, नहीं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button