देहरादून

त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने में बसंत थाना पुलिस कर रही बेहतर प्रयास

थानाध्यक्ष बसन्त विहार द्वारा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों के साथ की गोष्ठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। जनपद देहरादून थाना बसन्त विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ द्वारा दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, संभ्रांत लोगों व्यापारियों एवं पीस कमेटी के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, पीस कमेटी के सदस्यों को मुख्य सड़क एवं बाजारों में अपनी दुकानें या किसी तरह स्टाल आदि फुटपात पर न लगाने की हिदायत दी गई। जहां आतिशबाजी की दुकान लगी हैं वहां सुरक्षा के दृष्टिगत आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण होने चाहिए। वहीं थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अशांति, भ्रामक, सूचनाएं फैलाने वाली सूचनाओं पर विश्वास न करें। व फोन पर किसी भी तरह की पोस्ट की सत्यता जान लें उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दें। थानाध्यक्ष द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपना पूर्ण योगदान देते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button