
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। द विजडम ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अनुनाद का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें रचनात्मकता, संगीत और उत्सव की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में चेयरमैन यू०सी जैन, डायरेक्टर सोनल जैन, ट्रस्टी ऋषभ जैन, नीता जैन तथा प्रिंसिपल संजय देवांगन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। वहीं कार्यक्रम छात्रों ने स्वरांजली, नित्यानजली, रंग मंच, फेयरीटेल कॉउचर, जगद्मज और स्पीडमैथ रिले जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। अभिभावकों ने भी दीया डेकोर, लॉण्टरन मेकिंग, तोरण मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित निर्णायकों योगिता, संतोषी मुखर्जी, सरु देओल और करनप्रीत कौर की उपस्थिति में हुआ। वहीं गेम स्टॉल्स और रामायण स्टॉल्स ने आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग डांडिया नाइट के साथ हुआ, जिसने उत्सव को एकता और आनंद के रंगों से भर दिया।