थाना फतेहपुर क्षेत्र में चोरीयों का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम, थाना पुलिस की मुस्तेदी हुई फेल
राव जुबैर पुंडीर उत्तर प्रदेश प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव जुबैर पुंडीर) सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। शुक्रवार चोरों ने बीती रात चालू माह में तीसरी बार किसानो के नलकूपों पर धावा बोलते हुए 9-10 किसानों के ट्यूबवेल से बिजली उपकरण चोरी कर पुलिस के मुस्तैदी के दावों की हवा निकाल दी।
शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सांप निकलने के बाद लकीर पीटने की आदि हो चुकी थाना फतेहपुर पुलिस अभी तक पूर्व में घटी चोरी की दर्जनभर घटनाओं में से अधिकतर का खुलासा नहीं कर पाई थी, कि चोरों ने बीती रात थाना क्षेत्र के गंगाली व रज़ापुर गांव से 9-10 किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल पर धावा बोलकर उनके बिजली उपकरण चोरी कर पुलिस के अपराध नियंत्रण के दावों की हवा निकाल दी।
वहीं किसानो के नलकूपों पर चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी कलालहटी व संभालकी गांव में भी चोर दर्जनों किसानों के ट्यूबवेल पर चोरी कर चुके हैं। पूर्व में घटी अधिकतर घटनाएं अभी भी खुलासे की बाट जोह रही हैं।
वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि थाना फतेहपुर पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। अब देखना ये होगा कि पूर्व से लेकर कल रात चोरी की घटना का पुलिस कितनी जल्दी खुलासा करती है।