हरिद्वार

अनुशासनहीनता के चलते डीएम मयूर दीक्षित ने तहसील कर्मी को किया निलंबित

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने, उदासीनता, नकारात्मक दिखाने व अपने अधिकारी (तहसीलदार) के मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब ना देने के चलते तहसील कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलंबित तहसील कर्मी महेश कुमार सोनी, सहा० वा०वा०न०/वरिष्ठ सहायक तहसील हरिद्वार को निलम्बन अवधि के दौरान कलक्ट्रेट हरिद्वार के संग्रह अनुभाग में अटैच किया गया।

Related Articles

Back to top button