हरिद्वार

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाईन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर “पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पुलिस के इन वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात सलामी गार्ड द्वारा शहीद हुए जवानों को शोक सलामी देकर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए याद किया गया।

Oplus_16908288
वहीं 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत वर्ष में पुलिस एव अर्धसैनिक बलों के 186 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। जिसमे उत्तराखंड से 04 जवान शहीद हुए।
Oplus_16908288
हरिद्वार पुलिस अपने इन वीर शहीदों के महान कर्तव्य पालन एवं आत्म-बलिदान की सराहना में नतमस्तक है। कर्तव्य पालन के दौरान आपके द्वारा दिया गया यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा और हमें प्रेरणा देगा।
Oplus_16908288
उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक, एसपी देहात, एसपी सिटी, एएसपी सदर, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ लक्सर, सीओ यातायात, सीओ भगवानपुर, सीओ सिटी, सीएफओ हरिद्वार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button