Video: सिडकुल पुलिस ने दबोचे तीन खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे युवक, दो बाइक सीज
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर होना चाह रहे थे फैमस, मांगी माफी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आजकल का युग इतना बदल गया है कि लोग अपने आप को फैमस होने के लिए किसी भी चीज को लेकर उतारू हो जाते हैं, और अपनी ही खतरनाक स्टंटबाजी की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर वायरल कर फैमस होना चाहते है, पर यह खतरनाक स्टंटबाजी के चलते जहां लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है।
तो वहीं अपनी भी जान को जोखिम में डाल कर फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वही ऐसे युवाओं पर जनपद हरिद्वार पुलिस शिकंजा कस रही है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि रामधाम शिवालिक नगर के युवकों द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की गई है।
जिसका संज्ञान लेते हुए सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे अक्षय पाल, निखिल पाल और ईशु कश्यप तीनों शिवालिक नगर निवासी को गिरफ्तार कर बाइक को सीज किया गया है।

वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तीन युवकों द्वारा इंस्टाग्राम पर फोलोवर बढ़ाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को मोडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर सीज कर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में उक्त तीनों युवकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी गई है।
वहीं हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।