देहरादून

दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग मामले में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक फरार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। जानकारी के अनुसार बीती 18 अक्टूबर की देर रात्रि को 02 पक्षों के बीच विवाद के चलते मेडिकल करवाने आये युवक पर दूसरे पक्ष द्वारा दून अस्पताल के बाहर सरेआम फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले तूल पकड़ते ही एसएसपी द्वारा पुलिस को अलर्ट मोड पर करते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान कल देर रात लाल तप्‍पड़ के पास पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

जिसमे 02 बदमाश सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर देहरादून (उम्र 25 वर्ष) व शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून (उम्र 23 वर्ष) घायल हो गए व एक बदमाश जंगल में फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग जारी है व पुलिस टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया, जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए व घटनास्थल का निरीक्षण कर चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। बदमाशों के पास से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा राउंड बरामद हुए है।

Related Articles

Back to top button