लक्सर

मास्टर की इस शर्मसार हरकत से गुरु शिष्य के रिश्ते हुए कलंकित

मंगलौर पुलिस ने मास्टर इसरान को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज का समय इतना बदल गया है कि किसी पर भी विश्वास करना एक अपने आप को धोखा देना है, जहां गुरु शिष्य के रिश्ते को पूरे विश्व में एक अलग ही रूप दिया गया है। तो वहीं हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला प्रकाश में आया है, जहां गुरु शिष्य के रिश्ते को कलकिंत करने वाला कलयुगी मास्टर को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कहते हैं प्राचीन शिक्षा पद्धति में परिवार के बाद गुरु ओर शिष्य का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की एक घटना ने सब को झंझोड़ कर रख दिया है और शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक सात वर्षीय के पिता ने शिकायत देते हुए बताया कि स्कूल के मास्टर ने अश्लील हरकत कर छेड़खानी की ओर घर पर बताने पर मां बाप को जान से मारने की धमकी दी। वहीं मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर आरोपी इसरान मास्टर निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस बाबत पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सात वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल में पढ़ाने वाले मास्टर ने अश्लील हरकत कर ओर परिवार को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मंगलौर कोतवाली पर पोक्सो अधिनियम व अन्य बीनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ओर इसरान मास्टर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button