हरिद्वार

कंपनी में काम करने वाला एक युवक निकला दुष्कर्म का आरोपी

किशोरी को घर पर अकेला पाकर घटना को दिया था अंजाम, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए रानीपुर कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।

वही रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को पीड़ित के पिता ने शिकायत पत्र देकर बताया कि किराये पर रहने वाले राजकुमार ने उनकी नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर सूचना पर गैस प्लान्ट स्थित विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्रा० लिमिटेड के सामने ग्राउण्ड से अंतर्गत गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर आरोपी राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उ९प्र हाल किरायेदार गुप्ता जी का मकान रामधाम कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष ने बताया गया कि वह सिडकुल स्थित C&S कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपी को मा० न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button