जरूरतमंदों के बीच मनाई गई खुशियों भरी दिवाली, सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट रुद्रपुर की अनोखी पहल
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) रुद्रपुर। मानवता और सेवा के भाव को समर्पित सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट रुद्रपुर ने इस वर्ष भी जरूरतमंद परिवारों के बीच “खुशियों भरी दिवाली” मनाकर समाज में प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। संस्था की टीम ने गरीब एवं असहाय परिवारों को माँ लक्ष्मी जी की फोटो, मोमबत्ती, कैलेंडर, माला और मिठाई भेंट की, जिससे उनके घरों में भी रोशनी और मुस्कान फैल सके। इस सेवा कार्यक्रम में संस्थापक रामवीर यादव जी एवं सह-संस्थापक अलका अरोड़ा के मार्गदर्शन में पंडित जितेंद्र शर्मा, ललित चौहान भाई, प्रीति, सनी भाई, रंजीत सहित संस्था की पूरी टीम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थापक रामवीर यादव ने कहा सच्ची दिवाली वही है, जहाँ किसी के चेहरे पर मुस्कान हो। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और मानवता ही हमारी सच्ची पहचान है। ट्रस्ट की सह-संस्थापक अलका अरोड़ा ने बताया कि संस्था हर त्यौहार पर समाज के वंचित वर्ग के साथ खुशियाँ बाँटने के लिए संकल्पबद्ध है।











