देहरादून

जनपद ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही

महिलाओं के गले से सोने की चैन खींचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की महिला को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस को अभी तक कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं वहीं नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नानकमत्ता थाना में प्रद्युमन गंगवार पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम दामोदा थाना देवरिया बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को उनकी माता शांति देवी नानकमत्ता साहिब मेले में आई थी जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से सोने की चेन तोड़कर चोरी कर ली है। शरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर घटना के खुलासे हेतु विशेष टीम गठित की गई। वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में मिले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया गया संदेश व्यक्तियों की पहचान हेतु उनके फोटो एवं वीडियो अन्य राज्यों की पुलिस को भी भेजे गए। पुलिस द्वारा लगातार मेला क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरह से कड़े प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम को आखिर सफलता हासिल हो गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा 26 अक्टूबर को अभियुक्ता बबीता पत्नी रिंकू निवासी ग्राम रुंदी करण, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर राजस्थान को चोरी की गई चैन के टुकड़े सहित गिरफ्तार कर दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्ता ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले से नानकमत्ता मेले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मकसद से आई थी। जिस पर नानकमत्ता पुलिस द्वारा गिरोद के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता बबीता पूर्व में जनपद मेरठ एवं इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित कुंभ मेला एवं धार्मिक आयोजनों में इसी प्रकार की चोरी की वारदातों में जेल जा चुकी है। वहीं नानकमत्ता थाना पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना का शीघ्र खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button