हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। अक्सर देखा गया है कि सरकार हो या जिला प्रशासन कोई अप्रिय घटना के बाद ही आवश्यक कदम उठाती है। लेकिन प्रशासन की सुस्त टालने वाली कार्यशैली के चलते जो इंसान इस दुनिया से चला जाता है वह कभी लौट के वापस नही आ पाता। मामला चाहे हरिद्वार में कनखल सती कुंड के पास डम्फर के नीचे ज्वालापुर के एक युवा की मौत का हो या अब कनखल में गौतम फॉर्म हाउस के पास सड़क में बिजली विभाग का गड्ढा छोड़ना। दोनों ही लापरवाही का उदाहरण है। जिसके लिए “हरिद्वार की गूंज” की ओर से जब उस गड्डे के बारे में पी.डब्लू.डी और नगर निगम से बात की तो उनका यही कहना था कि ये सड़क हमारे पास नही है। उसके बाद सिचाई विभाग को अवगत कराया गया तो उन्होंने कुछ भी जवाब नही दिया। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पत्रकार गगन शर्मा की ओर से एक डण्डे पर लाल कपड़ा लगाया गया। उसके बाद अगले दिन उस गड्डे पर वह लाल कपड़ा और डण्डा नीचे गिरा मिला। स्थानीय लोगो ने बताया कि यह चेंबर वाला गड्ढा बिजली विभाग का है जिसमे बिजली की लाइन जा रही है स्थानीय नेताओ के प्रयास के बावजूद सम्बन्धित अधिकारी इस चेंबर वाले गड्ढे को ढकने का काम टाल रहे है। अब इसकी सूचना जिला कलेक्ट्रेट भवन तक दी गयी है। ईश्वर करे बिना कोई अप्रिय घटना होने से पूर्व यह चेंबर वाले गड्ढा मजबूती से कवर कर दिया जाए।











