Video: सैनी समाज ने किया था धरने का ऐलान, एसपी देहात के आश्वासन पर धरना स्थगित
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के बहादरपुर गांव में हुए अशोक सैनी हत्याकांड मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सैनी समाज और भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने कोतवाली पर धरने का ऐलान किया था, लेकिन एसपी देहात चंद्रशेखर सुयाल के आश्वासन के बाद धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, पिछले वर्ष हुए अशोक सैनी हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित पक्ष पर भी मुकदमे दर्ज कर दिए थे। इसी के विरोध में सैनी समाज और किसान यूनियन क्रांति के पदाधिकारियों ने आंदोलन का रुख अपनाने का फैसला लिया था।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेतावनी दी थी कि अगर 27 अक्टूबर तक पुलिस द्वारा पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो वह कोतवाली लक्सर पर धरना देंगे। हालांकि, एसपी देहात चंद्रशेखर सुयाल के हस्तक्षेप और वार्तालॉप के बाद मामला सुलझ गया विकास सिंह सैनी ने बताया कि उनकी तीन दिनों से एसपी देहात के साथ बातचीत चल रही थी, और अब उनकी सभी मांगे मान ली गई हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया।











