
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां देश भर में आज छठ पूजा का महापर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। तो वही लक्सर में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिली लक्सर कोतवाली मोड़ पर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जहां व्रतिय महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला और पूजा अर्चना की।

आपको बता दे की छठ पूजा का पर्व चार दिनों तक चलता है जिसमें पहले दिन नहाए खाए, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन व्रतिय महिलाएं डूबते सूरज को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत रखती हैं, जिसे अगले दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं। मान्यता है इस पर्व पर सच्चे दिल से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।











