हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड यात्रा पर आये महाराष्ट्र के यात्री भाष्कर लोखंडे अच्छी यादे लेकर वापस अपने घर जायेंगे। हुआ यू कि वो अपने प्रियजनो के साथ चार धाम की यात्रा के लिए आये थे, इसके लिए उन्होंने श्री दुर्गा ट्रैवल्स से वाहन की सुविधा ली। इस यात्रा में उनके परिवार की महिला का एक कान का झुमका जो कि सोने का प्रतीत होता है कहीं गिर गया। जब अगले दिन ड्राइवर द्वारा गाड़ी की सफाई की जा रही थी तो वाहन के मालिक अमरेश कुमार को गाड़ी के पायदान मे फँसा एक झुमका दिखाई दिया। तब उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना यात्री को फोन द्वारा दी गयी। तब उक्त यात्रियों को बुला कर उनका कीमती समान यात्रियों के सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार ड्राइवर द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बहुत सराहनीय किया गया जिसकी यात्रियों ने भी बहुत प्रशंसा की। भाष्कर लोखंडे और उनके प्रियजनो ने श्री दुर्गा ट्रैवल्स के अमरेश कुमार का आभार व्यक्त किया।











