उत्तराखंड तीर्थ नगरी हरिद्वार में आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया छठ पूजा पर्व
छठ मैया व सूर्य देव की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की गई
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में छठ पूजा पर्व बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जा रहा है जिसमें पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने उपवास कर जल में खड़े होकर छठ मैया की पूजा आराधना कर सूर्य देव को अर्ग देकर सुख समृद्धि की कामना की गई। वहीं पूर्वांचल समाज के राजेश दूबे ने बताया कि छठ पूजा पर्व पर सच्ची आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा आराधना करने से छठ मैया की अपार कृपा आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं माना जाता है कि छठ पूजा पर्व में महिलाओं द्वारा उपवास कर कठिन तप किया जाता है। जो छठ मैया की कृपा आशीर्वाद से ही सम्भव हो सकता है। छठ पूजा पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त में जल के बीच में खड़े होकर फल फूल प्रसाद अर्पित कर छठ मैया से प्रार्थना की जाती है। वहीं सूर्य उदय तक जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्ग देकर पूजा अर्चना की जाती है। वहीं इस अवसर पर पूर्वांचल समाज के साथ ही हर किसी में छठ पूजा पर्व का उत्साह देखने को मिलता है। इस मौके पर सामाजिक, धार्मिक संगठनों राजनीतिक संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की।











