नगर निगम ने आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की दिशा में उठाया बड़ा कदम
क्षेत्र वासियों को आवारा कुत्तों से शीघ्र मिलेगी निजात: मेयर अनीता देवी अग्रवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा इब्राहिमपुर क्षेत्र में पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) सेंटर का उद्घाटन किया गया। नगर में लंबे समय से चली आ रही आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की दिशा में नगर निगम द्वारा यह एक सराहनीय कदम है। उद्घाटन अवसर पर आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने बताया कि इसके माध्यम से नगर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। यहां कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने नगर निगम टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नगर को सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित तथा स्वस्थ बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की, कि वे भी नगर को स्वच्छ रखने तथा पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना के लिए आगे आए।नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) सेंटर के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षित टीम तैनात की गई है और जल्द ही पूरे नगर क्षेत्र में इस अभियान को व्यापक रूप दिया जाएगा। इस पहल को नगरवासियों ने भी खूब सराहा तथा मेयर अनीता देवी अग्रवाल की इस पहल को जनहित में बड़ा कदम बताया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, रमेश चंद्र जोशी, डॉ० विक्रांत सिरोही आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।











