रन फॉर यूनिटी में दौड़ा लक्सर पुलिस प्रशासन, लौह पुरुष पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्सर शिवचौक से किया गया जो पीपली पुल पर जाकर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम में एसडीम लक्सर सौरभ अस्वाल विशेष रूप से मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रशेखर सुयाल के निर्देशन में यह दौड़ प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों, लक्सर फायर सर्विस, एलआईयू टीम तथा होमगार्ड कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में राष्ट्रीय एकता व समरसता का संदेश दिया गया। साथ ही लक्सर पुलिस द्वारा सभी प्रतिभागियों को साइबर अपराधों से सावधानी और नशा मुक्ति अभियान से संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श और उनकी राष्ट्र सेवा भावना से प्रेरणा लेकर समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। रन फॉर यूनिटी के सफल आयोजन में पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











