शराब के नशे में फायरिंग और लूट की झूठी सूचना देना दो युवकों को पड़ा भारी
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपये का चालान काटा है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी महेश्वरी गांव का है। 31 अक्टूबर शुक्रवार की रात रजत नाम के युवक ने 112 कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि गांव के युवक नौविन ने उस पर फायर कर उसके पैसे लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। जहां दोनों से कोतवाल राजीव रौथाण के निर्देशन में की गई पूछताछ में सच्चाई सामने आई पता चला कि दोनों युवक दोस्त हैं और साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आपसी झगड़ा होने पर रजत ने नौविन को सबक सिखाने के उद्देश्य से फायरिंग और लूट की मनगढ़ंत सूचना पुलिस को दे दी। लक्सर पुलिस ने इस गंभीर लापरवाही और पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग मानते हुए दोनों पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











