हरिद्वार
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा स्नान और पूजा अर्चना
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार आए बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान और पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। अनुवभव सिन्हा के हरकी पैड़ी पहुंचने पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अनुभव सिन्हा ने हर की पैड़ी और आसपास के बाजारों का भ्रमण भी किया और मथुरा वाले के व्यंजनों का स्वाद लिया। तुम बिन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अनुभव सिन्हा ने दस, रावण, मुल्क, आर्टिकल-15 और थप्पड़ जैसी कई प्रमुख फिल्मों का निर्माण किया है। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने अनुभव सिन्हा का स्वागत किया और उन्हें धर्मनगरी की विशेषताओं से अवगत कराया।











