लक्सर

किसान आंदोलन की तैयारी तेज

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) की आगामी 5 नवंबर को लक्सर शुगर मिल पर होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। आज रविवार को संगठन पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तय की और जनसंपर्क अभियान को तेज किया। बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रदेश प्रभारी अर्जुन प्रधान, खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष व तहसील प्रभारी अनुज चौधरी, रोहल्की प्रभारी अनुज चौधरी, प्रदेश महासचिव पंकज सैनी और जिला महासचिव राहुल चौधरी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि हजारों किसान ट्रैक्टरों के साथ 5 नवंबर को लक्सर शुगर मिल पर पहुंचेंगे। संगठन नेताओं ने कहा कि किसानों की आवाज बुलंद करने और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह ट्रैक्टर रैली महत्वपूर्ण है। इसके तहत क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और किसानों को एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि किसानों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक जारी रहेगी पदाधिकारियों ने कहा, जय जवान, जय किसान हमारा नारा नहीं, हमारी ताकत है।

Related Articles

Back to top button