लक्सर
पत्नी को जलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

(फिरोज अहमद) लक्सर। पत्नी को जलाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पति को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद लगभग 8 दिनों से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था लगातार फरार। भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी पीड़ित विवाहिता के भाई ने लक्सर कोतवाली में पति संजय और सास सीतो देवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मांग पूरी न होने पर जान से मारने के इरादे से बहन के ऊपर तेल ड़ालकर आग लगाने के मामले में कराया था मुकदमा दर्ज। लक्सर पुलिस ने भगतनपुर गांव निवासी आरोपी संजय को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पीड़ित विवाहित महिला का देहरादून अस्पताल में चल रहा इलाज फिलहाल भी महिला की हालत बनी हुई है नाजुक।











