प्रधानमंत्री के आगमन व कार्यक्रम को सफल बनाने को सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर करें जिम्मेदारियां का वहन: डीएम
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में रजत जयंती स्थापना दिवस मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में राजधानी देहारादून में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। उत्तराखंड़ की रजत जयंती को यादगार बनाने को राष्ट्रपति उत्तराखंड में पधारी,जिस क्रम में 9 नवंबर को एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुँच रहे है।
प्रधानमंत्री के आगमन व कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाने व सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी इन्तजामातों को समय से पूरा करवाने को आज डीएम सविन बंसल द्वारा ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम द्वारा अपने जनपद के सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपने स्थापना का रजत जयंती उत्सव मना रहा है और यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। इसलिए सभी विभाग इस अवसर को खास बनाने को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, समर्पण व आपसी तालमेल के साथ करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, स्टिंग व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता, जलपान, पार्किंग, अतिथि सत्कार, चिकित्सा सुविधा, मीडिया व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का आवश्यक तौर पर ध्यान रखने को कहा व सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर आगंतुकों की सुगम आवाजाही की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने को आपसी समन्वय बनाकर चलने को कहा।
बैठक से पूर्व डीएम द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार, सदर हरी गिरी, कुमकुम जोशी, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, स्वास्थ्य विभाग, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ओमपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, विद्युत, पेयजल, जलसंस्थान, वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।











