हरिद्वार

तहसील के सामने दिन भर सड़कों पर लगी रहती हैं वाहनों की कतारें, प्रशासन बेखबर

सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की बनी पार्किंग से आम आदमी के लिए रहती है बड़ी फजीहत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जहां यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में कड़े इंतजाम किए जाते हैं तो वहीं हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील के मुख्य द्वार के बाहर सड़क की दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं। जिससे यातायात बाधित हो जाता है वहीं आम आदमी को लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

वहीं तहसील में आने वाले लोग अपने वाहनों को घंटों तक सड़क पर खड़ा कर गायब हो जाते हैं। जिससे कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है।

जबकि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी इसी मार्ग से गुजरना होता रहता है। उसके बावजूद तहसील के सामने बे तरकीब वाहनों की पार्किंग से कई बार निकलना मुश्किल हो जाता है। हरिद्वार पुलिस के उच्च अधिकारीयों को हरिद्वार तहसील के बाहर सड़क पर पार्क होने वाले वाहनों को लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे किसी तरह से यातायात बाधित नहीं हो पाए।

Related Articles

Back to top button