हरिद्वार

चन्द घंटों में हुआ खबर का असर, वाहन स्वामी ने ली चेन की सांस

एक नंबर की गलती से दो हजार का चालान का संबंधित विभाग के अधिकारी ने लिया संज्ञान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। चंद घंटों में हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज़ पोर्टल में बुधवार देर रात प्रमुखता से प्रकाशित हुई खबर का संबंधित विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर एक नंबर की गलती से दो हजार का चालान इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर पहुंच गया था।


गौरतलब है कि कल बुधवार को दोपहर लक्सर रोड पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल का ऑनलाइन चालान काटा गया था जिसका नंबर UK-08-BB-6159 था, पर संबंधित विभाग अधिकारी द्वारा मशीन में नंबर UK-08-BB-6169 भर दिया गया था।


जिसका मैसेज सीधा ज्वालापुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के वाहन स्वामी पर पहुंचता है, मैसेज खोलते ही 2000 रुपए का चालान देख वाहन स्वामी के होश उड़ जाते हैं, और वाहन स्वामी सबसे पहले सर्विस पर खड़ी स्कूटी को जाकर सर्विस सेंटर पर देखता है उसके बाद चालान को ऑनलाइन डाला जाता है तो ऑनलाइन चालान पर बुलेट मोटरसाइकिल की फोटो आती है जिसके बाद वाहन स्वामी परेशान हो जाता है।

वहीं प्रमुखता से प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा आज सुबह 11:00 बजे करीब दो हजार रुपए के चालान को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वाहन स्वामी के मोबाइल फोन पर कैंसिल चालान का मैसेज भेज दिया है, ओर मैसेज में UK-08-BB-6159 जो बुलेट मोटरसाइकिल वाहन स्वामी पर चालान कर दिया है। जिसके चलते इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के ज्वालापुर निवासी वाहन स्वामी द्वारा चेन की सांस ली। वहीं ज्वालापुर निवासी वाहन स्वामी द्वारा हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज़ पोर्टल का भी खबर प्रकाशित करने के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है।

Related Articles

Back to top button